प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन हेतु सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने उपलब्ध करवाया दूसरा भवन

 



 सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने मेडिकल मल्टीपरपज आलीशान बहुमंजिला दूसरा भवन करवाया उपलब्ध।


भीम प्रज्ञा पचेरी न्यूज़


लाॅक डाउन के तीसरे चरण में प्रवासी नागरिकों की बड़ी तादाद में आगमन से प्रशासन को जहां बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। वही सिंघानिया विश्वविद्यालय कोरोना के इस कहर में आमजन के लिए राहत का वरदान साबित हो रहा है। विश्वविद्यालय में पहले से ढाई सौ लोगों के लिए आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाकर पिछले 2 महीने से कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच के लिए सुविधा उपलब्ध हो रही थी। वही इन दिनों प्रवासी नागरिकों की बड़ी संख्या में आगमन होने की वजह से कई समस्याओं का सामना हो रहा था।सिंघानिया यूनिवर्सिटी एंड मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ आनंद यादव ने बताया कि झुंझुनू जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के मेडिकल डिपार्टमेंट ने एक बहुत बड़े भवन को पहले से सरकार को उपलब्ध करवाया गया था। प्रशासन के आग्रह पर विश्वविद्यालय ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी के मेडिकल विभाग के 4 मंजिले भवन में से 2 मंजिल के करीब 9000 वर्गमीटर में आलीशान सुविधाएं युक्त भवन उपलब्ध करवाया गया है। क्वॉरेंटाइन वार्ड के लिए निरीक्षण करने आए सीनियर आईएएस अधिकारी एवं कोविड-19 प्रभारी अधिकारी हरफूल सिंह यादव के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुप्रिया पुलिस डिप्टी ज्ञान सिंह, पचेरी थाना अधिकारी गोपाल सिंह थालौर, तहसीलदार बंशीधर योगी नायब तहसीलदार रूपचंद मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ धीरज कुमार सहित चिकित्सकों की टीम ने जायजा लिया। सहमति के बाद क्वॉरेंटाइन वार्ड की तैयारी जोरों पर चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न आवश्यक तकनीकी संसाधनों के साथ सभी कमरों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ सुलभ शौचालय व बेड आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जुटे हुए नजर आए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी में पहले से ढाई सौ बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड संचालित। झुंझुनूं जिले का अब तक का सबसे बड़ा आइसोलेशन वार्ड वार्ड सेंटर बनाया चुका  है। कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रशासन और चिकित्सा विभाग आमजन को सुविधाएं मुहैया करवाने का पूरा प्रयास कर रही है ।बाहर से व अन्य  राज्यों से आए मजदूरों को स्कूलों में रखकर रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है तथा होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत भी दी जा रही है ।संदिग्ध व्यक्तियों को सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बनाए क्वरंटाईन  वार्ड में भर्ती करवाया जा रहा है।  लेकिन इन दिनों जब अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो ऐसे में चिकित्सा विभाग ने  कमर कस ली है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव ने बताया कि पचेरी के सिंघानिया यूनिवर्सिटी में दो भवनों में  350 से अधिक बेड का क्वरंटाईन वार्ड  बनाया जा चुका है। पिछले 4 दिनों से बड़े स्तर पर इसकी कवायद चल रही थी अब शनिवार को इस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वार्ड में बेड, गद्दे तकिए, खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। वहीं पर मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे पॉजिटिव आने पर मरीज को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भिजवाया जाएगा इस मौके पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से रजिस्टर डॉ अनुप शर्मा ,ज्वाइंट रजिस्टार डॉ पवन त्रिपाठी, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी विजेंद्र शर्मा, अरविंद बंसल, हरेंद्र, डॉ धीरज कुमार, डॉ अरविंद कुमार  सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।